बाली(ईएमएस)। इंडोनेशिया के बाली शहर के पास भयानक हादसा देखने को मिला है। बुधवार देर रात एक यात्रियों से भरी नाव ‘केएमपी तुनु प्रतम जया’ डूब गई। यह नाव पूर्वी जावा के केतापंग बंदरगाह से बाली के गिलिमानुक बंदरगाह की ओर रवाना हुई थी, लेकिन आधे घंटे के अंदर ही समंदर की लहरों ने उसे निगल लिया। इस नौका में कुल 65 लोग सवार थे, जिनमें 53 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। साथ में 22 वाहन भी थे, जिनमें 14 ट्रक शामिल थे। अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और 23 लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें से कई को बेहोशी की हालत में समुद्र की लहरों से निकाल कर जिंदा बचाया गया। इंडोनेशिया में नौकाओं से सफर आम बात है, लेकिन सुरक्षा नियमों की अनदेखी अक्सर जानलेवा साबित होती है। सिर्फ पिछले महीने ही बाली तट के पास एक टूरिस्ट बोट पलट गई थी, जिसमें 89 लोगों को बचा लिया गया था। वहीं मई में बेंगकुलु प्रांत में एक लकड़ी की नाव डूबने से 7 पर्यटकों की मौत हुई थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचाव अभियान के दौरान कई एंबुलेंस मौके पर तैनात रहीं और तटीय इलाकों में लोगों की भीड़ अपनों की खबर पाने के लिए जुटी रही। हादसे के बाद से ही नौ बोट्स, जिसमें दो टग बोट्स और दो इनफ्लेटेबल रेस्क्यू बोट्स शामिल हैं लगातार तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। रात के अंधेरे और 2 मीटर तक ऊंची उठती लहरों के बीच राहत टीमों ने हर एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश की। मगर अब भी 38 लोग लापता हैं, जिनकी सलामती की दुआ पूरे देश में की जा रही है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि नाव के इंजन में तकनीकी खराबी की जानकारी खुद ऑपरेटर ने दी थी। इसके कुछ देर बाद ही वह डूब गई। इस हादसे की जांच अब जोरों पर है। वीरेंद्र/ईएमएस/03जुलाई2025