छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कोयलांचल के नवेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मड़काढाना में शराबी पति ने पत्नी से हुए विवाद के बाद उसकी लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी गांव में छिप गया। पुलिस ने उसे दूसरे दिन बुधवार को अभिरक्षा में ले लिया। घटना मंगलवार-बुधवार की दरम्यिानी रात की बताई जा रही है। इधर घटना को लेकर ग्राम में मातम पसरा हुआ है। मामले में नवेगांव पुलिस ने बताया कि मड़काढाना निवासी बंशी पंद्राम शराब पीने का आदी है और शराब पीकर अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था। उसकी इस आदत से परेशान होकर पत्नी सरिता पंद्राम (३२) जब तब मायके चली जाती थी। जिससे पति और भी नाराज होकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करता था। मंगलवार की रात भी वह शराब पीकर आया और पत्नी से विवाद करने लगा। पत्नी ने जब उसे मायके जाने की बात कहीं तो वह और अधिक उत्तेजित हो गया और पास में रखी लाठी से पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में थाना प्रभारी महेन्द्र शाक्य ने बताया कि आरोपी पति बंशी पंद्राम के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और उसे पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। आरोपी ने किए थे तीन विवाह अपनी ही पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी बंशी पंद्राम ने तीन विवाह किए थे। पहली पत्नी की बीमारी से मौत हो गई, इसके बाद उसने दूसरा विवाह रचाया, लेकिन दूसरी पत्नी भी उसकी शराब पीने की आदत से परेशान होकर भाग गई, तब बंशी ने २०१९ में सम्मेलन से तीसरा विवाह सरिता पंद्राम से २०१९ में किया था, लेकिन वह भी उसके साथ सुखी जीवन नहीं बिता पाई। ईएमएस/मोहने/ 02 जुलाई 2025