क्षेत्रीय
02-Jul-2025


पुलिस ने दबोचा, देशी कट्टा सहित तीन कारतूस किए बरामद छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस ने ईमलीखेड़ा के पास एक युवक को संदिग्ध हालत में वारदात की फिराक में घूमते हुए देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामले में एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ईमलीखेड़ा चौक के पास एक युवक देशी पिस्टल लेकर वारदात की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस को उक्त युवक को पकड़ने के निर्देश दिए गए। निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस की टीम ईमलीखेड़ा पहुंची। यहां उमरानाला के बीसापुर खुर्द निवासी हरिशचंद्र पिता रामलाल फरकारे अपनी कमर में कट्टो खौंसे हुए मिला। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को पकड़ा इसके कब्ज से एक देशी कट्टा और तीन नग जिंदा कारतूस सहित 9 हजार रूपए का माल मशरूका बरामद किया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में टीआई आशीष धुर्वे, सउनि ब्रिजेश सिंह रघुवंशी, सतीश कुमार दुबे, आरक्षक विकास बैस, शैलेन्द्र राजपूत, अमित तोमर, सायबर सेल के प्रआ नितिनसिंह और आदित्य रघुवंशी शामिल रहे। ईएमएस/मोहने/ 02 जुलाई 2025