क्षेत्रीय
02-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। प्रदेश के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एपीसीसीएफ) मोहनलाल मीणा बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने सभी वनमंडलों के वन परिक्षेत्रों के तहत विभिन्न वानिकी कार्यों का निरीक्षण किया और उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न वानिकी परियोजनाओं और गतिविधियों का जायजा लिया, जिसमें वृक्षारोपण, वन संरक्षण और वन्यजीव प्रबंधन शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उन्हें वानिकी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ। वृत्त के वन संरक्षक मधु व्ही. राज, पूर्व वनमंडल के डीएफओ एलके वासनिक सहित परिक्षेत्र अधिकारी और एसडीओ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वनविहीन पहाड़ी के साथ एनपीव्ही मद से मेघासिवनी में किए गए पौधरोपण को भी देखा। यहां की सामान्य वन परिक्षेत्र मेघासिवनी और उप वनपरिक्षेत्र सारंगबिहरी में किए गए हजारों की संख्या में किए गए पौधारोपण को देखा और उनके संरक्षण के लिए उचित निर्देश दिए। ईएमएस/मोहने/ 02 जुलाई 2025