03-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम के सरस्वती शिशु मंदिर, गेवरा दीपका में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभाग सह मंत्री विजय राठौर, जिला सह मंत्री राज नारायण गुप्ता तथा बजरंग दल कोरबा के जिला संयोजक राणा मुखर्जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उक्त बैठक में दीपका नगर के विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में बजरंगी कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को बजरंग दल के उद्देश्यों, कार्यशैली तथा हिंदू समाज को संगठित कर सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने हिंदू विरोधी ताकतों से सशक्त रूप से निपटने के लिए दल की कार्ययोजना, रणनीति और विधिक तरीकों की जानकारी दी। जिला संयोजक राणा मुखर्जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि बजरंग दल का अखाड़ा प्रशिक्षण न केवल युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में आत्मरक्षा की क्षमता भी प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि अब दीपका नगर में भी साप्ताहिक मिलन, हनुमान चालीसा पाठ और नियमित अखाड़ा अभ्यास प्रारंभ किया जाएगा, जिससे युवाओं में अनुशासन, शक्ति और संस्कार विकसित होंगे। 03 जुलाई / मित्तल