क्षेत्रीय
03-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)।नगर पालिक निगम द्वारा अमृत 2.0 योजना अंतर्गत जल शुद्धिकरण संयंत्र में आवश्यक रख रखाव कार्य किया जाना है। इस रखरखाव कार्य के कारण 04 जुलाई दिन शुक्रवार को निकाय के सर्रा, इमलीखेड़ा, थूनिया वही शनिचरा बाजार के पास के सुकुलुढाना, चम्हनी मोहल्ला, नूरी टेंट क्षेत्र एवं सिवनी रोड में जल प्रदाय नहीं किया जाएगा। ईएमएस/मोहने/ 03 जुलाई 2025