कांग्रेस का विद्युत मंडल में उग्र प्रदर्शन गुना (ईएमएस)। गुना में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल ने शुक्रवार को बिजली कम्पनी के परिसर में प्रदर्शन किया। पार्षदों ने बिजली कम्पनी के अधिकारियों ने पूछा कि स्मार्ट मीटर लगाने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है, इसका अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं मिला। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जिस तरह ईस्ट इंडिया कम्पनी के माध्यम से अंग्रेजों ने भारत देश को लूटा है उसी तरह केंद्र की मोदी सरकार अडाणी-अम्बानी के माध्यम से आम जनता को लूटने का काम कर रही है। इससे पहले नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद हनुमान चौराहे पर एकत्रित हुए और झमाझम बारिश के बीच नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन रोड स्थित बिजली कम्पनी के कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस पार्षदों ने लिखित पत्र देकर बिजली कम्पनी से जानने का प्रयास किया कि पुराने मीटरों में कौन सी खामी आ गई है, जो उन्हें हटाया जा रहा है और स्मार्ट मीटर लगाने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है। नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ के मुताबिक बिजली कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों के पास इस बात का जवाब ही नहीं था। मीटर बदलने के बाद आ रहे भारीभरकम बिल कांग्रेस ने बिजली कम्पनी को बताया कि जिन क्षेत्रों में अब तक स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, वहां रीडिंग की रफ्तार बढ़ गई है और बिल इतने भारी-भरकम आ रहे हैं कि लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि जनता स्मार्ट मीटर लगाने के बाद परेशान हैं और जिन इलाकों में स्मार्ट मीटर अभी नहीं लगाए गए हैं वहां दहशत का माहौल बन गया है। लोगों की इस समस्या को लेकर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। अगर जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस बड़ा जनआंदोलन खड़ा करेगी, जिसकी जवाबदेही भाजपा सरकार और बिजली कम्पनी की होगी। आपको बता दें कि प्रदर्शन के दौरान शहर में जमकर बारिश हो रही थी। इसके बावजूद कांग्रेस पार्षदों ने बिजली कम्पनी के परिसर में जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन देने के बाद जनता को भरोसा दिलाया कि विपक्षी पार्टी उनके साथ खड़ी है। किसी भी सूरत में भाजपा सरकार को जनता के साथ लूट का खुला खेल नहीं खेलने दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में शेखर वशिष्ठ के साथ रश्मि रजनीश शर्मा, कृष्णा अरविंद जाटव, रामवीर जाटव, तरन्नुम रईस खान, रामकली विजय कुशवाह, गीता नरेंद्र कुशवाह, तरुण सेन, हलीम गाजी, महेश कुशवाह, वीरेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)