क्षेत्रीय
04-Jul-2025


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लंबे समय से महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की मांग कर रहे कर्मचारियों को अब केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की तरह 53% डीए का लाभ मिलेगा। हाल ही में नागरिक आपूर्ति निगम के संचालक मंडल की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया। बैठक में 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, जिससे कॉरपोरेशन के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के तहत पांच दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल गई है। यह फैसला प्रभावित परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 प्रतिशत किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राज्य कर्मियों को यही लाभ देने की घोषणा की थी। हालांकि, सिविल सप्लाईज़ कॉरपोरेशन के कर्मचारी अब तक इससे वंचित थे और लगातार इसके लिए मांग कर रहे थे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 जुलाई 2025