क्षेत्रीय
03-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों में 31 मार्च तक रिक्त पदों पर आयोजित होने वाले उप निर्वाचन (पूर्वार्ध्द) 2025 के सफल एवं समयबध्द संचालन के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं। सौंपे गये दायित्वों में ईव्हीएम प्रबंधन के लिये कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को जिम्मेदारी दी गई है। एफएलसी, मशीन प्रविष्टि, रैंडमाइजेशन एवं रिटर्निंग अधिकारियों से समन्वय इनका कार्य होगा। मेन पावर प्रबंधन उप संचालक कृषि के हवाले किया गया है, जिसमें मतदान दलों का गठन, डाटाबेस निर्माण शामिल हैं। प्रशिक्षण प्रबंधन सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग संभालेंगे, वहीं मतदान/मतगणना सामग्री, कानून व्यवस्था, मतपत्र मुद्रण, ई-पेमेंट मानदेय, आईटी प्रबंधन, शिकायत निवारण, कम्युनिकेशन प्लान, कंट्रोल रूम संचालन तथा मतगणना कार्य हेतु अलग-अलग विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। ईएमएस/मोहने/ 03 जुलाई 2025