क्षेत्रीय
03-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। वैश्य महासम्मेलन के प्रमुख पदाधिकारी और वैश्य भवन के ट्रस्टियों ने गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र सौंपा। प्रदेश संगठन महामंत्री विजय झांझरी ने बताया कि सुमेरसिंग नैय्यर की माताजी के नाम के एक 17,000 वर्गफुट के प्लाट को 187 लाख में खरीदने का अनुबंध 7 जुलाई 2024 को किया था। जमीन के पाँच भू-भाग बनाए गए हैं अनुबंध में जैसे जैसे राशि दी जाएगी उस हिस्से की रजिस्ट्री करने का अनुबंध किया गया। जिसमें से चार की राशि 64.20 लाख उनके खाते में चुका दी गई है तथा पांचवें भाग के पेटे 29.1 लाख भी उनके खाते में ट्रांसफरकर दिए हैं लेकिन वे चार प्लाट की रजिस्ट्री करने से यह कहकर इंकार कर रहे हैं कि पहले पांचों प्लाट की पूरी राशि 187 लाख दो तब आगे रजिस्ट्री की कार्यवाही करेंगे। यह अनुबंध का उल्लंघन है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान जेपी नेमा, नीरज भारद्वाज, अनिल गुप्ता, विकास वात्सल्य, विनीत गुप्ता, रोहित राठी, राजेश सोनी मार्बल वाले, कमलेश गुप्ता, शैलेन्द्र जैन रूक्र, विशाल माहेश्वरी, सुनील जैन, देवेश राठी, पंकज जैन, चिंतन जैन, आकाश गुप्ता, अनिल बज, नरेंद्र अग्रवाल बबलू, बृजेश काल्पीवार, आदित्य नाहर, राकेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 03 जुलाई 2025