क्षेत्रीय
03-Jul-2025


हर्रई- मोहखेड़-उमरेठ में पिछले साल से दोगुनी बारिश छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले में इस बार मानसून देर से आया लेकिन दुरुस्त आया। पिछले साल की तुलना में इस बार औसत बारिश 1 इंच ज्यादा हुई है। एक जून से एक जुलाई के बीच पिछले साल 198 मिमी वर्षा हुई थी इस बार 221 मिमी बारिश हो चुकी है। इस मानसून में जिले के ग्रामीण क्षेत्र खूब भिगो रहे हैं। गर्मी और उमस से परेशान इन क्षेत्रों में मानसून की मेहरबानी से लेागों के चेहरों पर खुशी दौड़ रही है। अमरवाड़ा क्षेत्र के हर्रई अंचल, सौंसर-पांढुर्णा क्षेत्र के मोहखेड़ और कोयलांचल के उमरेठ में इस बार बारिश की अच्छी शुरुआत हुई है। शुरुआती एक महीने में ही इन क्षेत्रों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। कोयलांचल क्षेत्र की उमरेठ में इस बार पूरे जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। इसबार यहां अब तक 337 मिमी अच्छी बारिश हुई है। यही स्थिति अमरवाड़ा की हर्रई तहसील का है। यहंा एक जून से अब तक 304 मिमी पानी यहां बरसा है। इसी तरह मोहखेड़ में 241 मिमी वर्षा हुई है। अमरवाड़ा में भी बारिा का आंकड़ा 300 मिमी के पार पहुंच गया है। इस बार बिछुआ में पिछले साल की अपेक्षा कम बारिश हुई है। अब तक यहां 127 मिमी बारिश हुई है। यह सभी तहसीलों में सबसे कम बारिश का आंकड़ा है। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाड़ा में 202.8, मोहखेड़ में 241.1, तामिया में 185, अमरवाड़ा में 300.4, चौरई में 165, हर्रई में 315.8, बिछुआ में 127.4, परासिया में 151, जुन्नारदेव में 224.8, चांद में 196.9 और उमरेठ में 337.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। गुरुवार को तापमान 1 डिग्री बढ़ा बुधवार गुरुवार की दरमियान पूरे जिले में बारिश नहीं हुई। छिटपुट बूंदाबांदी के अलावा ज्यादातर तहसीलों में बादल रहने के बाद भी पानी नहीं बरसा। इसी वजह से दिन का तापमान गुरुवार केा 1.6 डिग्री बढ़ गया। गरुवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने हालांकि दो और तीन जुलाई को जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी थी लेकिन छिंदवाड़ा में वर्षा नहीं हुई। रात का तापमान भी 23 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। ईएमएस/मोहने/ 03 जुलाई 2025