जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी हो रहे शामिल छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सांसद बंटी साहू की पदयात्रा में इन दिनों उनके साथ चलने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जनप्रतिनिधयों के साथ समाजसेवी और युवा भी यात्रा में शामिल हो रहे हैं। इस बीच कई स्थानों पर सांसद पौधरोपण भी कर रहे हैं। गुरुवार को सांसद ने बैतूल से अपनी यात्रा शुरू की। स्थानीय नेता भी उनके साथ इस यात्रा पर पैदल चले। सांसद ने मोहपानी में एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त, भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के बड़े भाई मुकेश खंडेलवाल के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने यात्रा के साथ चल रहे मां नर्मदा के जलकलश और दादाजी धुनीवाले की पूजा अर्चना की और सांसद को उनकी पदयात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान कई गांवों के ग्रामीणजन और महिलाएं भी पदयात्रा में शामिल हुई। आठवें दिन विभिन्न गांवों और कस्बों से होते हुए दोपहर में श्रीजी राधा रानी मंदिर प्रांगण देवगांव पहुंची जहां पर सांसद और पदयात्रियों ने दोपहर का भोजन किया। दोपहर के भोजन के बाद यात्रा कई गांवों और कस्बों से होते हुए रात में ग्राम चिखली पहुंची। जहा पर सांसद ने रथ में विराजित मां नर्मदा के जलकलश और दादाजी धुनीवाले की विधि विधान से पूजा अर्चना और आरती के बाद रात्रि विश्राम किया। ईएमएस/मोहने/ 03 जुलाई 2025