क्षेत्रीय
03-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जैन दर्शन के अनादि निधन शाश्वत महापर्व अष्टान्हिका का मंगलमय शुभारंभ आषाढ़ शुक्ल अष्टमी गुरुवार के शुभ दिन विविध अनुष्ठानों के साथ हुआ। ये अनुष्ठान आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा 10 जुलाई तक चलेंगे। गोल गंज स्थित आदिनाथ दिगंबर जिनालय में नंदीश्वर दीप बाबन पूजन विधान का भव्य शुभारंभ मंगल कलश, जिनवाणी एवं अष्ट मंगल द्रव्यों की स्थापना के साथ हुआ। मंगलकारी विधान में मंडल के मंत्री अशोक वैभव, फेडरेशन सचिव दीपक राज जैन सहित पंडित ऋषभ शास्त्री, वर्धमान जैन, सचिन जैन, विवेक जैन, आशीष कौशल एवं जूली पाटनी के साथ बड़ी संख्या में श्रावकगणों ने जिनशासन के मंगलगान करते हुए देव-शास्त्र-गुरु भगवन्तों की मंगल आराधना की और चंबर नृत्य करते हुए जिनशासन की मंगल प्रभावना की। प्रवचनों की श्रृंखला में स्वाध्याय भवन में गुरुदेवश्री के सीडी प्रवचनों में गायक भगवान आत्मा की महिमा जानी ओर संध्या की बेला पर अष्टान्हिका महापर्व का स्वरूप जाना। ईएमएस/मोहने/ 03 जुलाई 2025