क्षेत्रीय
03-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। छिंदवाड़ा के सीए असोसिएशन सीपीई चैप्टर ने 77वां सीए डे पर इस बार तीन दिनी आयोजन किया। एसोसिएशन के सचिव सीए मोहित संचेति ने बताया कि इस वर्ष सेवा, स्वास्थ्य और मनोरंजन इन तीन आयामों में आयोजन किया गया। अध्यक्ष सीए सचिन वर्मा और कोषाध्यक्ष सीए विशाल साहू ने बताया कि खेल स्पर्धा में सभी ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन सेवा आयाम के तहत शहर के प्राथमिक स्कूल में विद्यार्थियों के उपयोग के लिए वॉटर प्यूरीफायर, स्कूल बैग, स्टेशनरी, कॉपी के साथ स्टाफ के लिए फर्नीचर दिया गया। स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। मनोरंजन आयाम के अंतर्गत सभी सदस्य पेंच नेशनल पार्क पहुंचे। आयोजन को सफल बनाने में सर्व सीए अमरत लालवानी, संयम जैन, प्रियंक अजमेरा, प्रियांश सूर्यवंशी ने सहयोग किया। ईएमएस/मोहने/ 03 जुलाई 2025