क्षेत्रीय
04-Jul-2025
...


बालोद(ईएमएस)। जिले के पुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतरा मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 44 वर्षीय मनोज कुमार साहू, पिता राधेश्याम साहू, निवासी सांगली पारा, थाना कोंडागांव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार बाइक से रायपुर से कोंडागांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जगतरा मंदिर के समीप तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनोज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुरुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कर मर्चुरी भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंपे जाने की प्रक्रिया चल रही है। कार में सवार चार लोग जगतरा मंदिर से धमतरी जा रहे थे। हादसे में कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 जुलाई 2025