लीग में दो नई पुरुष फ्रेंचाइज भी शामिल की गयीं नई दिल्ली (ईएमएस)। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत दित्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के आगामी सत्र में भी पुरानी दिल्ली 6 की ओर से खेलते हुए नजर आयेंगे। नीलामी से पहले ही पुरानी दिल्ली 6 ने ऋषभ को रिटेन करने की घोषणा की है। उन्हें मार्की खिलाड़ी के रूप में बनाये रखा गया है। पुरानी दिल्ली 6 ने डीपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी थी। ऋषभ के होने से दिल्ली 6 को उम्मीद है कि टीम 2025 सीजन में और अधिक बेहतर प्रदर्शन करेगी। पुरानी दिल्ली 6 के प्रमोटर ने कहा, ‘ऋषभ न केवल विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं, बल्कि पुरानी दिल्ली 6 की धड़कन भी हैं। उनका नेतृत्व, अनुभव और प्रतिभा हमें बढ़त दिलाती है। उनके रहने से हमारी टीम बेहतर होकर जीत की ओर बढ़गी। वहीं दिज्ली जिला क्रिकेट संघ ने इस सत्र से दो नई पुरुष फ्रेंचाइज भी शामिल की हैं। इसमें बाहरी दिल्ली और नई दिल्ली फ्रेंचाइजी है। इससे लीग में टीमों की संख्या छह से बढ़कर 8 हो जाएगी। आगामी सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 6 जुलाई और 7 जुलाई को होगी। वहीं टीम में रिटेन किये जाने से ऋषभ भी खुश हैं उन्होंने कहा, ‘डीपीएल युवा प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करता है और इस लीग को सफलतापूर्वक आयोजित करने का श्रेय रोहन जेटली और डीडीसीए को जाता है। इस लीग से कई प्रतिभाएं सामने आयी हैं। जिनमें दिग्वेश राठी, प्रियांश आर्य सहित कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘पुरानी दिल्ली 6 में पिछले साल के अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम इस साल भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। गिरजा/ईएमएस 04 जुलाई 2025