इन्दौर (ईएमएस)। कर्णिक स्मृति समिति इन्दौर द्वारा आयोजित 37वां कर्णिक पुरस्कार समारोह विश्व बैडमिंटन दिवस 5 जुलाई को होगा, कर्णिक स्मृति समिति इन्दौर सचिव धर्मेश यशलहा ने बताया कि तीन साल के इन्दौर जिला बैडमिंटन एकल विजेता 25 खिलाड़ियों को वीपी कर्णिक स्मृति में नकद राशि और सम्मान ट्राफी प्रदान की जाएंगी। समारोह नारायण बाग बाल विकास केंद्र में 5 जुलाई को शाम 6 बजे से होगा। वर्ष 2024-25 के लिए गिरिजा जाधव, आराध्य सागर, तनवी दुबे, आरवराज सिंह बग्गा, मिश्का गुप्ता, प्रफुल्ल पाठक, आस्था शर्मा, नैवेद्य तोड़े, ओम पटेल, स्वाति सोलंकी, नितिन लश्करी, 2023-24 के लिए ऐशानी गोयल, शोभित गुप्ता, चैताली परमार,वीर खरे, अदिति सुराना, जसराज सिंह सलुजा, स्वाति सोलंकी, वत्सल सोमण, प्रकाश डोडेजा एवं वर्ष 2022-23 के लिए आस्था शर्मा, अथर्व रावत, अनुष्का शाहपुरकर, अथर्व तारे, आध्या जैन, आर्यमन गोयल, सुनील सातव, मानस अरोरा, स्वाति सोलंकी को सम्मानित किया जाएगा, वीपी कर्णिक इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन संस्थापकों में एक, बैडमिंटन खिलाड़ी, राष्ट्रपति पुलिस सेवा पदक प्राप्त सीआईडी अधिकारी, पुलिस अधीक्षक थे, उनके सम्मान में यह पुरस्कार 1987 से शुरु किया गया। पहला कर्णिक पुरस्कार सिर्फ दो खिलाड़ियों पुरुष और महिला एकल विजेता अनिल चौघुले और सीमा भंडारी (अब बाफना)को दिया गया था। फिर आयु वर्गों और +45 मास्टर्स में भी दिया जाने लगा। यह देश का एकमात्र पुरस्कार है जो जिला विजेताओं को प्रदान किया जाता हैं, समिति की सावधि जमा राशि के ब्याज से प्राप्त राशि से ही यह पुरस्कार देते हैं। अब तक यह पुरस्कार सवा दो सौ से अधिक इन्दौर जिला बैडमिंटन विजेता खिलाड़ियों को दिया जा चुका हैं जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सीमा भंडारी, पूजा पारेख, सिद्धार्थ जैन, श्रियांशी परदेसी, अनिल चोघुले, अरुण परदेशी, प्रकाश धाकड़, विशाल चांदवानी, प्राची ढवले, रोमा पटेल, नुपूरा भिड़े, अमित कुलकर्णी, सृष्टि गुप्ता आदि शामिल हैं। इस बार 25 खिलाड़ियों को 34 कर्णिक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उमेश/पीएम/24 जुलाई 2025