खेल
04-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी 89 रनों की पारी के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब जडेजा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) मुकाबलों में 2000 रन और 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। जडेजा के अलावा किसी भी अन्य खिलाड़ी के नाम ये रिकार्ड नहीं है। जडेजा के अब डब्ल्यूटीसी में 2010 रन हो गए हैं, वहीं इस दौरान उन्होंने 132 विकेट भी लिए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के पास रवींद्र जडेजा की बराबरी करने का मौका होगा। स्टोक्स के नाम 2000 से अधिक रन पर वह विकेटों के मामले में पीछे हैं। उनके अभी तक खेले 55 मैचों में 3365 रन के साथ ही 86 विकेट हैं। वहीं जडेजा ने 41 मैचों में ही 2000 रन और 100 विकेट लेने का करिश्मा किया है। जडेजा ने दूसरे टेस्ट में तब जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली जब टीम ने 211 के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिये थे। जडेजा की कप्तान शुभमन गिल के साथ 203 रनों की साझेदारी से ही भारतीय टीम 500 से अधिक रन बनाने में सफल रही। ईएमएस 04जुलाई 2025