खेल
04-Jul-2025


बर्मिंघम (ईएमएस))। भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इस दौरे में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट में में दोहरा शतक लगाया है। इससे भारतीय टीम अपनी पहले पारी में 587 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। इसका पीछा करते हुए मेजबान इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 77 रनों के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिये। शुभमन ने इस मैच में अपनी इस रिकार्ड पारी का श्रेय (बेसिक्स) खेल की मूल बातों पर ध्यान देने को दिया है। साथ ही कहा कि इससे वह लय हासिल करने में सफल रहे हैं। इस बल्लेबाज ने कहा, कभी-कभी, जब आप धाराप्रवाह रन नहीं बना रहे होते हैं, तो आप अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना बंद कर देते हैं। आप रन बनाने की जरूरत पर बहुत ज़्यादा ध्यान देते हैं। मुझे लगा कि मैंने अपनी बल्लेबाजी में वह खो दी थी। मैं रनों को लेकर इतना बेसब्र था कि मैं अपनी बल्लेबाजी का उतना आनंद नहीं ले पा रहा था। वहीं खेल की मूल बातों पर लौटने से उन्हें लय हासिल करने में मदद मिली। उन्होंने कहा, मैंने मुख्य रूप से अपने शुरुआती मूवमेंट और अपने सेटअप पर काम किया। इससे पहले मुझे लगा कि मेरी बल्लेबाजी अच्छी चल रही है। मैं टेस्ट मैचों में लगातार 30-35-40 रन बना रहा था। उन्होंने कहा, मैंने बचपन की तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश की। मैंने 35 से 40 रन तक पहुंचने या लंबी पारी खेलने के बारे में नहीं सोचा। मैं बस अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता था। गिल ने कहा, मुझे लगा कि गेंद थोड़ी नरम थी। पिछले मैच में मैं आराम से रन बना रहा था, लेकिन यहां यह आसानी से नहीं आ रहा था। फिर भी, मेरी मानसिकता यह थी कि अगर विकेट अच्छा है और मैं जम गया हूं, तो चाहे मैं कितनी भी देर तक बल्लेबाजी करूं, मुझे मैच बीच में नहीं छोड़ना चाहिए। गिरजा/ईएमएस 04 जुलाई 2025