राष्ट्रीय
04-Jul-2025


लखनऊ,(ईएमएस)। अपना दल (एस) और उसके बागियों का अपना मोर्चा अब खुलकर आमने-सामने आ चुके हैं। संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती समारोह पर लखनऊ में दोनों ओर से ताकत की जोर-आजमाइश देखने को मिली। अपना दल (एस) ने इस मौके पर जहां 13 विधायकों को बुलाकर ताकत दिखाई। वहीं पीएम मोदी की तारीफ कर यूपी बीजेपी के एक नेता पर निशाना साधा। साथ ही आरोप लगाया कि अपना दल (एस) को खत्म करने के लिए गठबंधन दल की ओर से षड्यंत्र रचा जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने बागियों को उकसाने के लिए बिना नाम लिए बीजेपी पर हमला बोला। इससे ऐसा लगता है कि अपना दल (एस) और बीजेपी की यूपी सरकार में बैठे लोगों के बीच मतभेद हैं। सवाल है कि अपना दल के कमजोर होने से किसको सियासी फायदा होगा? बागियों को किस दल से संरक्षण मिल रहा है? अनुप्रिया-आशीष पटेल के निशाने पर बीजेपी का कौन नेता है? सिराज/ईएमएस 04जुलाई25