राष्ट्रीय
04-Jul-2025


अमृतसर(ईएमएस)। अमृतसर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गैंग का पर्दाफाश किया है। एक गैंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशा और हथियार तस्करी में शामिल था, जबकि दूसरा अंतरराज्यीय ड्रग्स और हवाला से जुड़ा हुआ था। इन दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1.15 किलो हेरोइन, 5 पिस्तौल (जिसमें 3 ग्लॉक 9 एमएम और 2 चीनी पिस्तौल हैं), कारतूस और 9.7 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जांच अभी जारी है। विनोद उपाध्याय / 04 जुलाई, 2025