राष्ट्रीय
04-Jul-2025
...


मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र में मराठी भाषा के नाम पर हिंसा और जबरदस्ती के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मराठी भाषा का सम्मान जरूरी है, लेकिन इसके नाम पर गुंडागर्दी और मारपीट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दरअसल, हाल ही में मीरा रोड स्थित जोधपुर स्वीट शॉप के 48 वर्षीय मालिक के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी। वायरल वीडियो में मनसे कार्यकर्ता दुकानदार को थप्पड़ मारते हुए नजर आए थे। मनसे के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि दुकानदार मराठी में बात नहीं कर रहा था और उसने भाषा का अपमान किया। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, कि मराठी का गौरव हमारा अभिमान है, लेकिन गुंडागर्दी और कानून तोड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। जो भी इस तरह की हरकत करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में सभी भाषाएं और सभी नागरिकों को समान सम्मान मिलना चाहिए। यह राज्य कानून व्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों से चलता है, किसी की जबरदस्ती और हिंसा से नहीं। मनसे का बयान इस घटना के बाद मनसे ने अपनी कार्रवाई को भाषा की गरिमा की रक्षा बताते हुए जायज़ ठहराया था। उन्होंने कहा कि दुकानदार ने मराठी का अपमान किया। हालांकि अब मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए संदेश ने साफ कर दिया है कि भाषा के नाम पर हिंसा को कोई सरकारी समर्थन नहीं मिलेगा। हिदायत/ईएमएस 04जुलाई25