राष्ट्रीय
04-Jul-2025


-बरसाती नदी में अचानक तेज पानी आने से बाइक सवार बहा, लोगों ने बचाया लखनऊ,(ईएमएस)। उत्तरप्रदेश में बारिश से नदियां उफान पर हैं। वहीं वाराणसी का रत्नेश्वर महादेव मंदिर गंगा नदी में आधे से ज्यादा डूब गया है। हरिश्चंद्र घाट भी डूब गया। इसके चलते शवदाह स्थल की जगह बदली गई है। इसके अलावा पंडा-पुरोहितों की 300 से ज्यादा स्थान डूब गए हैं। काशी में गंगा का जलस्तर 4 दिन में 15 फीट तक बढ़ा है। गुरुवार रात 11 बजे तक गंगा का जलस्तर 62.63 मीटर था। वहीं खतरे का निशान 71.262 है। शुक्रवार सुबह सहारनपुर में बरसाती नदी में तेज पानी आ गया। उसी समय नदी पार कर रहा बाइक सवार युवक बह गया। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचाया। वहीं, लखनऊ में भी दोपहर को तेज बारिश शुरू हो गई। हजरतगंज इलाके में दिन में अंधेरा छा गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। इस दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश लखीमपुर खीरी में 245.9 मिमी हुई। प्रदेश में 2.7 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य 5.7 मिमी से 53 फीसदी कम है। वहीं एक जून से अब तक प्रदेश में 133.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 122.5 मिमी से 18 फीसदी ज्यादा है। 5 जुलाई को यूपी के अधिकतर जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं पर बिजली भी गिर सकती है। 6 जुलाई को पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे। वहीं 7 जुलाई को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है। सिराज/ईएमएस 04जुलाई25