जौनपुर,(ईएमएस)। पवारा पुलिस ने मुठभेड़ में गौ तस्कर को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके पास से पिस्टल, कारतूस व बाइक बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि पवारा में वाहनों की चेंकिग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि एक बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार मीरगंज की ओर जाने वाला है। इस पर पुलिस फोर्स के साथ कुंवरपुर बंधवा मार्ग पर बरेठी नहर पुलिया के पास पहुंचे। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति बाइक से आता दिखा। पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर रोकने का इशारा करने पर फायर करने लगा। इस पर थानाध्यक्ष ने भी दो राउंड फायर किया। एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में गोली और वहां गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने उस गिरफ्तार कर लिया। नाम व पता पूछने पर मनोज यादव निवासी गौरा माफी जिला प्रतापगढ़ बताया। आशीष दुबे / 04 जुलाई 2025