राष्ट्रीय
04-Jul-2025


फरीदाबाद (ईएमएस)। ओल्ड फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार ने बाइक पर जा रहे एक परिवार को टक्कर मार दी, इसमें महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और बच्चे घायल है। टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि महिला कार के नीचे फंस गई थी, इसके बाद भी कार चालक करीब 10 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया और फिर गाड़ी को बैक कर भाग निकला। इस हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गई थी। घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। भूपानी गांव निवासी अनीता की शादी बाराबंकी के गंगापुर गांव के राजकुमार से 2010 में हुई थी। अनीता का एक बेटा ऋषभ और बेटी जानवी है। मृतका दो माह पहले बच्चों के साथ मायके आई थी। दो दिन पहले ही उसका पति राजकुमार वापस ले जाने आया था। परिवार लौटने से पहले सिद्धदाता आश्रम में दर्शन करने गया था। राजकुमार अपनी पत्नी अनीता और बच्चों को बाइक पर लेकर खेड़ी-ओल्ड चौक के पास से लौट रहा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पूरा परिवार सड़क पर गिर पड़ा। बाइक के पीछे बैठी अनीता कार में फंस गई और कार सवार 10 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद आरोपी कार को बैक कर वहां से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपी चालक को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घटनास्थल के पास दुकान लगाने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। आशीष दुबे / 04 जुलाई 2025