अजमेर,(ईएमएस)। आरपीएससी की ओर से प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 की पूर्व में यूजीसी नेट परीक्षा के चलते स्थगित हुई थी। अब राजनीति विज्ञान सहित विभिन्न विषयों की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं में करीब 1.25 लाख अभ्यर्थी बैठने वाले है। आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोग की ओर से संस्कृत व समाजशास्त्र विषय के प्रश्न-पत्र द्वितीय की परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई को किया जाएगा। इधर, राजनीति विज्ञान विषय के प्रश्न-पत्र प्रथम (सामान्य ज्ञान) व द्वितीय की परीक्षा 6 जुलाई को होगी। आयोग सचिव ने बताया कि परीक्षा का प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश मिलेगा। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। आयोग के सचिव ने बताया कि यूजीसी-नेट परीक्षा से टकराव के कारण परीक्षाएं स्थगित की गई थी। 23 जून से 4 जुलाई 2025 तक होने वाली परीक्षा की तारीख बदली थी। ग्रुप ए के संस्कृत का दूसरा पेपर 25 जून की जगह 5 जुलाई को होगी। इस तरह ग्रुप बी का सोशियोलॉजी दूसरा पेपर 29 जून के बजाय 5 जुलाई को होगा। पॉलिटिकल साइंस का दूसरा पेपर भी 26 जून की जगह 6 जुलाई को होगा, जिसके लिए नया ग्रुप ई बनाया गया है। पूर्व निर्धारित ग्रुप बी के राजनीति विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों का सामान्य ज्ञान का पेपर अब 26 जून के बजाय 6 जुलाई को होगा। हालांकि, समाजशास्त्र विषय और ग्रुप बी के अन्य सभी विषयों के लिए सामान्य ज्ञान का पेपर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगा। यह परीक्षा 26 जून 2025 को सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक होगी। आशीष दुबे / 04 जुलाई 2025