चंडीगढ़ (ईएमएस)। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दोनो टेस्ट मैच में शतक लगाने के साथ ही भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल छा गये हैं। इसके बाद से ही उन्हें बधाईयां मिल रही हैं। शुभमन ने पहले टेस्ट में शतक और अब दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। उनकी 269 रन की ऐतिहासिक पारी पर उनके गृह राज्य पंजाब क्रिकेट संघ ने एक बेहद प्यारा संदेश दिय है। इस इसमें कहा गया है कि ताज पहने नहीं, कमाए जाते हैं। आपका ताज सबसे अधिक चमक रहा है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने उनके एक साक्षात्कार को सोशल मीडिया में साझा किया है। ये तक का वीडियो है जब गिल शुरुआती किशोरावस्था में थे। इस वीडियो के साथ पीसीए ने जो लिखा है, वो सबसे अहम है। पीसीए ने पोस्ट किया, ‘ शुभमन आपने सिर्फ नेतृत्व ही नहीं किया बल्कि राज किया। पंजाब के हृदय से लेकर भारतीय क्रिकेट की आत्मा तक। आपने दुनिया को दिखाया है कि मैदान पर राजसीपन कैसा होता है। सिर्फ कप्तान ही नहीं - एक ताकत, एक आग, एक सुनहरा भविष्य। ताज पहने नहीं जाते - उन्हें कमाया जाता है और आज, आपका ताज सबसे अधिक चमक रहा है।’ इस वीडियो में शुभमन टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के बारे में किसी बहुत अनुभवी और परिपक्व हुए बल्लेबाज के तौर पर बातचीत करते दिख रहे हैं। वह कहते दिख रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट है, अगर आप जल्दी आउट हो गए तो पूरे दिन आपको बाहर बैठना पड़ता है। उस समय वह बता रहे हैं कि उनका असल लक्ष्य भारतीय टीम से खेलना है। ये साक्षात्कार तब का था जब उन्होंने मोहाली की तरफ से खेलते हुए अमृतसर के खिलाफ 351 रन बनाए थे। उस मैच में वह अपने साथी बल्लेबाज निर्मल सिंह के साथ मिलकर अंतर-जिला मैच में 587 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। गिरजा/ईएमएस 04जुलाई 2025