राष्ट्रीय
04-Jul-2025


-चुनाव आयोग ने 9 पार्टियों को भी भेजा नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब जयपुर,(ईएमएस)। राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी को चुनाव आयोग सूची से बाहर करने जा रहा है। आयोग के नजर में पार्टी ने पिछले 6 साल में कोई चुनाव नहीं लड़ा है। साल 2018 में घनश्याम तिवाड़ी ने नई पार्टी भारत वाहिनी पार्टी का गठन किया था। हाल ही में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने घनश्याम तिवाड़ी की पार्टी समेत कुल 9 पार्टियों को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है। नोटिस में पूछा गया है कि क्या पार्टी ने अपने गतिविधियां बंद कर दी है या सीमित कर दी हैं। पार्टी ने पिछले 6 साल से चुनाव आयोग के एक भी चुनाव में भाग नहीं लिया है। तिवाड़ी ने 2018 में नई पार्टी का गठन किया था। उस समय पार्टी का अध्यक्ष अपने बेटे अखिलेश तिवाड़ी को बनाया ​था। घनश्याम ने 2018 में सांगानेर सीट से चुनाव लड़ा था। इसके बाद से उनकी पार्टी निर्वाचन आयोग के किसी चुनाव कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई। राजस्थान जनता पार्टी, राष्ट्रीय जन सागर पार्टी, खुशाल किसान पार्टी, भारतीय जन हितकारी पार्टी, नेशनल जनसत्ता पार्टी, नेशनलिस्ट पीपुल्स फ्रंट, स्वच्छ भारत पार्टी, महाराणा क्रांति पार्टी को नोटिस दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर से जारी इस नोटिस में इन सभी पार्टी के अध्यक्ष या महासचिव या दल प्रमुख को आयोग के सामने पेश होकर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 15 दिन का समय दिया है। इसके बाद आयोग इन पार्टियों को सूची से बाहर कर देगा। सिराज/ईएमएस 04जुलाई25