राष्ट्रीय
04-Jul-2025


धर्मशाला (ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के नौरोजी रोड स्थित वार्ड नंबर-4 में शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने रेड की। मैकलोडगंज के टैम्पल रोड पर स्थित सनी कम्युनिकेशन सेंटर के मालिक सनी के बैंक खातों और दस्तावेजों की जांच हो रही है। सनी, मकलोडगंज में रहता है। वहां सनी कम्युनिकेशन सेंटर चलाता है और मास्को निवासी विदेशी महिला क्रिस्टिन से शादी कर चुका है, जो लंबे समय से भारत में रह रही है। सूत्रों के अनुसार, क्रिस्टिन पहले बॉर्डर क्रॉसिंग जैसे अवैध कार्यों में शामिल रही है। जानकारी के मुताबिक, बीते कई दिनों से खुफिया एजेंसी सनी पर नजर रख रही थी। एनआईए की टीम चंडीगढ़ से सुबह करीब 4 बजे धर्मशाला पहुंची। जांच टीम में 10 से 12 अधिकारी शामिल हैं। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारी मामले को लेकर अभी तक कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, सनी की पत्नी क्रिस्टिन मास्को (रूस) की निवासी है और पहले बॉर्डर पार करवाने जैसे संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रही है। जांच में सामने आया है कि हाल ही में यह दंपती करीब 10 से 11 लाख अमेरिकी डॉलर लेकर भारत लौटे हैं। लौटने के कुछ ही समय में सनी ने धर्मशाला के आसपास तीन अलग-अलग स्थानों पर जमीनें खरीदीं और इसी महीने की दो मई को मकलोडगंज में एक बड़ी मोबाइल और संचार उपकरणों की दुकान भी शुरू की। आशीष दुबे / 04 जुलाई 2025