- कारोबारी का फोन लेकर नाश्ता करने का कहकर निकला आरोपी हो गया चंपत भोपाल(ईएमएस)। शहर के मंगलवारा थाना इलाके में एक होटल संचालक को सोशल मीडिया में कैंपेन कराने के लिए एक युवक की मदद लेना भारी पड़ गया। बताया गया है की फरियादी होटल संचालक के मोबाइल से वीडियो शूट हुए थे। इन वीडियो को एडिट करने के बहाने से आरोपी उनसे फोन ले गया और वापस नहीं लौटा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले पीयूष नागर पिता शैतान सिंह नागर (19) ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया की उनका अयोध्या बायपास और इंद्रपुरी में कारोबार है। इसके सथ ही मंगलवारा इलाके में इंडिगो नाम से होटल भी है। उनकी योजना तीनों संस्थानों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार-प्रसार के लिये उन्होनें कैंपेनिंग करने का सोचा था। इसके लिए पीयूष नागर ने इंस्टाग्राम के जरिए जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले अमन खॉन नामक युवक से संपर्क किया। वह इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो शूट करके प्रोफाइल बनाने का काम करता है। बातचीत के बाद अमन ने 1 जुलाई को अयोध्या बायपास और इंद्रपुरी की दुकानों के वीडियो शूट किए। इसके बाद पीयूष नागर उसे लेकर मंगलवारा इलाके में स्थित होटल लेकर आए। यहां पीयूष नागर के आई फोन से ही वीडियो शूट हुए। अमन ने वीडियो एडिट करने की बात कहते हुए पीयूष नागर का आई फोन अपने पास रख लिया। थोड़ी देर बाद अमन नाश्ता करने का कहकर उनके होटल से बाहर निकला और चंपत हो गया। काफी कोशिश के बाद भी जब अमन का उनसे संपर्क नहीं हुआ और न ही उनका मोबाइल वापस मिला तब वह पुलिस थाने पहुंचे। जॉच के बाद पुलिस ने आरोपी अमन के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। जुनेद / 4 जुलाई