क्षेत्रीय
04-Jul-2025
...


- अमेजन कंपनी का पूर्व कर्मचारी है आरोपी - खुद इंटरव्यू लेकर कंपनी के फर्जी ज्वाईनिंग लेटर करता था तैयार भोपाल(ईएमएस)। अमेजन में टेलीकॉलर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर भोपाल सहित आसपास के 80 बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले शातिर जालसाज को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जॉच में सामने आया है की आरोपी अब तक 80 से अधिक बेरोजगारों को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। आरोपी युवक अमेजन कंपनी में पूर्व में काम कर चुका है, वह नौकरी दिलाने का झांसा देने के बाद 10 हजार की रकम लेकर खुद ही लोगो का इंटरव्यू लेता और फिर कंपनी के फर्जी ज्वाईनिंग लेटर तैयार लेता था। एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की बीते साल 11 मार्च 2024 को पन्ना नगर, करोंद, थाना निशातपुरा में रहने वाले फरियादी सलमान ने लिखित शिकायत करते हुए बताया था, की तलैया इलाके में रहने वाले नबील सिद्दीकी नामक युवक ने उसकी और उसके परिचितों की अमेजन कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखो की रकम लेकर धोखाधड़ी की गई है। शिकायत की जांच के बाद 30 जुलाई 2024 को आरोपी नबील सिद्दीकी के खिलाफ मामला कायम कर उसकी तलाश शुरु की गई। जॉच के दौरान नबील के खिलाफ इसी तरह की और भी शिकायते मिली। छानबीन में पता चलाक की आरोपी ने इन तीनों फरियादी और उनके परिचितों सहित 80 से अधिक लोगो के साथ इसी तरह 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। क्राइम ब्रांच फरार आरोपी नबील की पिछले एक साल से तलाश कर रही थी। * ऐसे फंसाता था जाल में पूछताछ में सामने आया आरोपी नबील पिता खालिक उर रहमान निवासी कमला पार्क, थाना तलैया पहले अमेजन कंपनी की पुणे स्थित ब्रांच में टेलीकॉलर की नौकरी कर चुका है। वहॉ नौकरी के दौरान उसे कंपनी की काफी जानकारी हो गई। इसका फायदा उठाकर उसने भोपाल में अमेजन के नाम से फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का झांसा देना शुरु कर दिया। आरोपी नौकरी के लिये संपर्क करने वालो से कहता की वो अमेजन में पुणे में रिक्रूटर के पोस्ट पर है, और अभी कंपनी को 30 लोगों की जरूरत है, बाद में यह संख्या बढ़ाकर 50 और फिर 100 कर देता था। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों से पैसे वसूले जा सकें। अधिकारियो के अनुसार नबील ने शुरू में 30 लोगों का एक बैच तैयार किया था, उनसे कहा गया कि उन सभी को अमेजन पुणे ऑफिस में अपाइंट किया जाएगा। बाद में कहा कि कंपनी को 50 लोगों की जरूरत है। और नियुक्ति तभी होगी जब संख्या पूरी होगी, अमेजन में इसी प्रकार से बैच के बैच भर्ती होते है। इसके बाद आरोपी उसके जाल में फंसे लोगो के साथ ही अपने परिचितों से भी अमेजन में नौकरी पाने के लिये लोगो को उसके पास भेजने की बात कहता था। जिन लोगो ने उससे अमेजन में नौकरी पाने के लिये संपर्क किया उन सभी का नबील ने खुद ही इंटरव्यू लेते हुए हर एक से 10 हजार रुपये अपने बैंक खाता में जमा करा लिये। उसके बाद सभी को फर्जी तरीके से अमेजन कंपनी के नाम पर तैयार की गयी ईमेल आईडी से फर्जी तरीके से तैयार कियें गये अमेजन के ज्वाईनिंग लेटर भेज दिये। लेकिन लेटर मिलने के बाद ज्वाइनिंग न होने की बात पर नबील बहानेबाजी कर उन्हें टाल देतेा था। इस पर कुछ लोगो को संदेह हुआ और उन्होंने अपने स्तर पर छानबीन करते हुए अमेजन कंपनी से संपर्क किया तब सारा फर्जीवाड़ा सामने आ गया। इसके बाद मामला क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा। एक साल से फरार आरोपी को आखिरका पुलिस ने तकनीकी सुरागो के आधार पर भोपाल से ही गिरफ्तार करते हुए उसके पास से जालसाजी में इस्तेमाल किया गया फोन जप्त किया है। जुनेद / 4 जुलाई