- मशीन में कार्ड फसंन पर मदद के लिये दिया अपने साथी का नंबर - फिर कार्ड का क्लोन बनाकर एकाउंट से पार कर दी रकम भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज थाना इलाके में पैसे निकालने के लिए एटीएम बूथ पर पहुंची वृद्ध महिला का एटीएम कार्ड कार्ड मशीने में फंस गया। उस समय एक युवक ने उसकी मदद के बहाने जाल में फंसाकर उसके खाते से लाखो की रकम उड़ा दी। शातिर ने महिला की मदद के लिए अपने ही साथी का नंबर दे दिया। इसके बाद दोनों ने उसके कार्ड का क्लोन तैयार कर उसके बैंक एकांउट से करीब 2 लाख 46 हजार रुपए उड़ा दिए। मामला करीब पांच महीने पहले का है, लंबी जॉच के बाद पुलिस ने अब इस मामले में ठगी का प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ई-। अरेरा कॉलोनी में रहने वाली गायत्री सोगंर (62) पति लक्ष्मण सिंह सोगंर घरेलू महिला हैं। बीती 10 फरवरी को वह बारह नंबर स्टॉप स्थित एक एटीएम बूथ पर पैसै निकालने के लिए गई थीं। रकम निकलने से पहले ही उनका कार्ड मशीन में फंस गया। वह उसे निकालने का प्रयास करने लगी उसी समय बाहर खड़ा एक युवक उनकी मदद के लिये उनके पास आया। शातिर ने कहा की आपको कोई परेशानी हो तो आप बूथ के भीतर दीवार पर लिख कस्टमर केयर नंबर पर बात कर लीजिए। उसके कहने पर महिला ने बूथ की दीवार पर लिखे मोबाइल नंबर पर फोन कर बातचीत की। दूसरी और से बात करने वाले व्यक्ति ने उनक परेशानी सुनने के बाद उनको मशीन को आपरेट करने की जानकारी दी। उसके बताये तरीके से मशीन ऑपरेट करने के दस मिनट बाद उनका कार्ड मशीन से बाहर आया। बाद में जब वह घर पहुंचीं तब उनके मोबाइल पर उनके एकांउट से पैसा निकलने के मैसेज आना शुरू हो गए। थोड़ी ही देर में उनके फोन पर बारह मैसेज आ गए। इसमें उन्हें बताया गया की उनके खाते से बारह बार के ट्रांजेक्शन में 2 लाख 46 हजार 800 रुपए निकल चुके थे। महिला ने बैंक में शिकायत करने के बाद पुलिस में शिकायत की थी। जांच में सामने आया की मदद करने वाले जालसाज युवक ने अपने साथी का मोबाइल नंबर बूथ के भीतर हेल्पलाइन नंबर के रूप में लिख दिया था। जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जुनेद / 4 जुलाई