छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जिले में सडक़ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दिन हो रहे सडक़ हादसे में किसी न किसी को अपनी जान गवांनी पड़ रही है। पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी हादसों में कमी नहीं आ पा रही है। शुक्रवार को सिंगोड़ी बॉयपास और लिंगा के समीप हुए दो सडक़ हादसों में दो लोगों की जान चली गई। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला मोहखेड़ थाना क्षेत्र के लिंगा बॉयपास मार्ग है। जहां दो बाईकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में मां की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि पोनारी मोहखेड़ निवासी सुशीला बोरकरे पति धारासिंह बोरकर (५०) शुक्रवार दोपहर अपने बेटे आशीष बोरकर के साथ बिछुआ जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे बाईक सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में सुशीला बोरकर और उसका पुत्र आशीष घायल हो गए जिन्हें 108 वाहन की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने सुशीला बोरकर को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पुत्र आशीष का इलाज चल रहा है। दूसरा मामला अमरवाड़ा के सिंगोड़ी बॉयपास मार्ग का है। यहां दो बाईकों की आपसी भिडंंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बटकाखापा के चुरीसाजता निवासी शोभाराम पिता बिसनलाल (५०) अपनी बाईक से अमरवाड़ा की तरफ लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे बाईक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में शोभाराम भलावी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। ईएमएस / 04 जुलाई 2025