छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। मोहर्रम के जुलूस के मद्देनजर ६ जुलाई की सुबह ६ बजे से रात १२ बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं शासकीय कार्यों/अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहन थाना प्रभारी यातायात छिंदवाड़ा से पूर्व अनुमति प्राप्त कर निर्धारित मार्ग से आवागमन करेंगे। हालांकि इन मार्गों का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। परेशानी से बचने के लिए घर से कुछ अतिरिक्त समय पहले गंतव्य के लिए निकलें। ट्रैफिक टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि मोहर्रम जुलूस सडक़ मार्ग पर होने की स्थिति में पाटनी पेट्रोल पंप, लालबाग चौक, ऊटखाना तिराहा, पुलिसलाइन गेट से यातायात चौक की ओर वाहनो का प्रवेश पूर्णत: बंद रहेगा इस स्थिति मे नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा की ओर आने वाले यात्री वाहन खापाभाट तिराहे से स्क्क ऑफिस धरमटेकड़ी ङ्कढ्ढक्क रोड़ खजरी चौराहा - देव होटल होते हुये बस स्टेण्ड आयेंगे तथा इसी मार्ग से वापस जावेंगे। सिवनी से छिंदवाड़ा आने वाले यात्री वाहन चौपाल सागर से कुसमैली मंडी- खापाभाट तिराहा -पीजी कालेज रोड - होते हुये खजरी तिराहा देव होटल मानसरोवर बस स्टेंड आयेंगे तथा इसी मार्ग का उपयोग कर सिवनी की ओर वापस जावेंगे। दोपहिया वाहनों के लिए ये रहेगी व्यवस्था मोहर्रम जुलुस के समय दो पहिया चौपहिया वाहन आवागमन हेतु पाटनी पेट्रोल पंप चौराहे - लालबाग चौक - पीजी कालेज रोड खजरी तिराहा मार्ग का उपयोग करेंगे। रायल चौक एवं इमामबाड़ा तिराहा तथा ऊंटखाना तिराहा से करबला चौक की ओर वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ग्रीन कॉरीडोर बनाकर एंबुलेंस को पहुंचाएंगे अस्पताल यातायात टीआई ने बताया कि एंबुलेंस, फायरब्रिगेड वाहनो को आवश्यक परिस्थितियो को छोडक़र मुख्य मार्ग से अस्पताल तक बिना किसी अवरोध के पहुंचाया जाएगा। अतिआवश्यक परिस्थितियो में मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए पूर्व सूचना पर ग्रीन कॉरीडोर निर्मित कर एंबुलेंस को अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा। ईएमएस / 04 जुलाई 2025