राज्य
इन्दौर (ईएमएस) चाणक्यपुरी चौराहा स्थित देवेन्द्र नगर के विंग टर्फ विकेट पर शहर की चार सिंधी पंचायतों के बीच आज 6 जुलाई को एक दिवसीय क्रिकेट के महा मुकाबलों का आयोजन किया गया है। पूज्य सक्खर सिंधी पंचायत की मेजबानी में आयोजित बैठक में शहर की सोलह में से चार पंचायतों के बीच इस क्रिकेट के महामुकाबले को आयोजित करने का यह निर्णय समाज के इतिहास में पहली बार लिया गया है। आयोजकों के अनुसार शहर में 16 सिंधी पंचायतें हैं, इनमें से अभी सिर्फ 4 टीमों को लिया गया है। कोशिश यह है कि भविष्य में युवा, महिलाओं और पदाधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर अगली बार बड़े मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। आनन्द पुरोहित/ 05 जुलाई 2025