जोहांसबर्ग (ईएमएस)। हाल में खेल से संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन ने कहा है कि एकदिवसीय प्रारुप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हटा दिया जाना चाहिये। क्लासेन सीमिल ओवरों के आक्रामक खिलाड़ी रहे हैं और आईपीएल में भी उन्होंने काफी रन बनाये है। 33 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस क्रिकेटर के अनुसार वह पहले ही इस प्रारुप से दूर हो गये थे1 क्लासेन से पूछा गया है कि वे क्रिकेट कैलेंडर में क्या बदलाव चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि मैं जो एकमात्र बदलाव करूंगा वह शायद एकदिवसीय क्रिकेट को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर करने का है क्योंकि आजकल लोग अधिक से अधिक टी20 क्रिकेट ही देखना चाहते हैं। इस क्रिकेटर ने हालांकि कहा कि एकदिवसीय विश्व कप को जारी रखा जा सकता है। ऐसे में एकदिवसीय विश्व कप शुरू होने से एक महीने पहले, आप हर टीम के पांच-पांच मैच कराएं, ताकि उस फॉर्मेट की आदत पड़ जाए।साथ ही कहा कि उन टीमों के लिए ज्यादा टेस्ट मैच आयोजित किये जाने चाहिये जो कम टेस्ट मैच खेलती हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलें, क्योंकि लोग यही देखना चाहते हैं। गिरजा/ईएमएस 05जुलाई 2025