खेल
05-Jul-2025
...


लंदन (ईएमएस)। ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपडा हाल ही में अपने पति निक जोनस के साथ विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप 2025 में नजर आईं। यहां पर एक्ट्रेस ने अपने ऑल-व्हाइट मिनिमलिस्ट लुक से सभी का ध्यान खींच लिया। उन्होंने राल्फ लॉरेन की डिजाइन की गई करीब 1.84 लाख रुपये की एल्ड्रेड कॉटन पिके डे ड्रेस पहनी थी, जो गर्मियों के मौसम के लिए बिल्कुल परफेक्ट मानी जा रही है। इस ड्रेस में प्रियंका बेहद क्लासिक और एलीगेंट नजर आईं और उनका यह लुक फैशन प्रेमियों के लिए इंस्पिरेशन बन गया। इस खूबसूरत आउटफिट की खासियत इसका इटालियन कॉटन पिके फैब्रिक है जो बेहद हल्का और आरामदायक है। गर्मियों के लिहाज से यह फैब्रिक परफेक्ट माना जाता है। ड्रेस में स्ट्रक्चर्ड स्प्रेड कॉलर, स्लीवलेस फिटेड नेकलाइन और बैकलेस डिटेल इसे सिंपल होने के साथ-साथ ग्लैमरस भी बनाते हैं। साइड-सीम पॉकेट्स ने आउटफिट को कैजुअल और मॉडर्न टच दिया जबकि फिटेड बॉडिस और फ्लोर-लेंथ A-लाइन स्कर्ट इसके ओवरऑल लुक को निखारते हैं। स्कर्ट में दिए गए छोटे प्लीट्स ने इसे एलिगेंट और रिच अपील दी, जिससे प्रियंका का लुक रॉयल नजर आया। प्रियंका ने एक्सेसरीज़ के जरिए अपने स्टाइल गेम को और भी ऊंचा किया। उन्होंने करीब 77,700 रुपये की कीमत वाले जैक्स मैरी मैज क्रास्नर सनग्लासेस पहने थे, जिनका मिड-साइज़ कैट-आई फ्रेम और डार्क ओवल लेंस आउटफिट के साथ बिल्कुल मैच कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने सफेद फ्लैट सैंडल्स और बुल्गारी की स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ लुक को फिनिशिंग टच दिया। मेकअप की बात करें तो प्रियंका ने सॉफ्ट ग्लैम लुक अपनाया जिसमें फ्लश्ड चीक्स, हाईलाइटर, कंटूर, सॉफ्ट स्मोकी आईज़ और चेरी ह्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया गया। उनके वेवी सेंटर-पार्टेड हेयरस्टाइल ने पूरे लुक को और भी ग्रेसफुल बना दिया। वहीं, निक जोनस भी बेहद एलिगेंट नजर आए। उन्होंने डीप ब्लू डबल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र के साथ व्हाइट शर्ट, मैचिंग ब्लू टाई और व्हाइट ट्राउज़र पहना। उनका लुक प्रियंका के ऑल-व्हाइट अवतार को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था। प्रियंका का यह ऑल-व्हाइट लुक हल्के फैब्रिक, मिनिमल एक्सेसरीज़ और क्लीन स्टाइलिंग की वजह से गर्मी और मानसून सीजन के लिए एक आदर्श उदाहरण बन गया है। चाहे विंबलडन जैसा इवेंट हो या कोई समर डे फंक्शन, यह आउटफिट फैशन लवर्स के लिए बुकमार्क करने लायक है। प्रियंका ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सिंपलिसिटी और स्टाइल को मिलाकर एक बेहतरीन फैशन स्टेटमेंट कैसे दिया जाता है। बता दें कि फैशन और ग्लैमर की दुनिया में प्रियंका चोपड़ा का नाम हमेशा से खास रहा है और उन्होंने एक बार फिर इसे साबित कर दिया है। सुदामा नरवरे/5 जुलाई 2025