मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम का अगले माह होने वाला बांग्लादेश दौरा रद्द होने की संभावना है। एक रिपोर्ट के अनुसार केन्द्र सरकार ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को अभी बांग्लादेश नहीं जाने की सलाह दी है। इसका कारण वहां के खराब हालातों को बताया गया है। ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। इससे विराट कोहली और रोहित शर्मा को अगले माह मैदान पर देखने देखने की उम्मीद रखने वाले प्रशंसकों को झटका लगना तय है। प्रशंसकों को उम्मीद थी अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में ये दोनों खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्ता जाने के बाद से ही वहां पर से अस्थिरता का माहौल काफी बना हुआ हैं। ऐस में बीसीसीआई शीघ्र ही इस दौरे के रद्द होने की घोषणा कर सकता है। इस बारे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को भी अंदेशा है। इसी को देखते हुए बीसीबी ने हाल में कहा था कि अगर ये सीरीज अभी नहीं हो पाती है तो भविष्य में इसे आयोजित किया जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई और बीसीबी इस सीरीज को लेकर जल्दी ही बड़ा फैसला ले सकते हैं। दौरा रद्द नहीं होता है तो इसे इसे कुछ दिनों के लिए टाला जा सकता है। बांग्लादेश ने इस सीरीज के लिए मीडिया राइट्स की बिटिंग भी टाल दी है। भारत का बांग्लादेश 17 अगस्त से शुरू होने वाला था। इस दौरे में भारतीय टीम को वहां तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलने खेलनी थी। गिरजा/ईएमएस 05जुलाई 2025