राष्ट्रीय
05-Jul-2025
...


एनसीआरटीसी ने शुरु की लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर की शुरुआत नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर चल रही सुपरफास्ट नमो भारत ट्रेन में अब कोई यात्री कीमती सामान भूल जाए तो उसे वापस पाना आसान हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद स्टेशन पर एक लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर चालू किया है। यह सेंटर अब तक 160 से ज्यादा कीमती वस्तुएं उनके असली मालिकों तक पहुंचा चुका है। इस सुविधा के चलते स्टेशन या ट्रेन में मिला कोई भी सामान सुरक्षित रखा जाता है और उचित पहचान और प्रक्रिया के बाद यात्रियों को सौंपा दिया जाता है। एनसीआरटीसी का यह प्रयास यात्रा को भरोसेमंद और सुविधाजनक बना रहा है। अब तक लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, घड़ियां, जरूरी दस्तावेज, मेडिकल रिपोर्ट, पर्स, ट्रॉली बैग, ईयरबड्स, आईपैड, वाहन की चाबियां, किताबें और यहां तक कि कपड़े भी यात्रियों को लौटाए गए हैं। इसका मतलब यह कि अगर आपने कुछ भी कीमती सामान ट्रेन में छोड़ दिया है, तो अब उसे वापस पाने की पूरी संभावना है। बता दें हर नमो भारत ट्रेन में नियुक्त ट्रेन अटेंडेंट ट्रेन में निगरानी रखते हैं। अगर उन्हें कोई सामान लावारिस मिलता है, तो वह उसे फौरन लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर भेज देते हैं। इन अटेंडेंट्स की सजगता और तत्परता की वजह से ही इतनी जल्दी और सुरक्षित तरीके से यात्रियों को उनका सामान वापस मिल रहा है। सिराज/ईएमएस 05जुलाई25 ----------------------------------