05-Jul-2025


अधारताल थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज जबलपुर, (ईएमएस)। अधारताल थानांतर्गत आपसी झगड़े के दौरान दिए गए धक्के से गिरने की वजह से एक 50 वर्षीय व्यक्ति को आई चोटों की वजह से मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना कर रही अधारताल थाना पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। अधारताल थाना पुलिस के अनुसार 28 जून को विक्टोरिया जिला अस्पताल में संजय नगर शंकर चौक निवासी 50 वर्षीय राजेश महोबिया की मृत्यु की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पुत्र पेशे से इलेक्ट्रिशियन बड़ा पत्थर सुभाष नगर रंाझी निवासी 23 वर्षीय विशाल महोबिया ने बताया कि उसके साथ माँ विमला महोबिया, छोटो भाई विवेक, नानी गोपा बाई के साथ रहते हैं जबकि उसके पिता राजेश महोबिया विगत 10 वर्ष से माँ से पृथक संजय नगर अधारताल में रहते थे। विशाल ने पुलिस को बताया कि 27 जून की रात करीब 10 बजे उसके पिता राजेश महोबिया से फोन पर उसकी किसी काम को लेकर बात हुई। 28 जून की सुबह करीब साढ़े 9 बजे विशाल ने 2-3 बार अपने पिता को फोन लगाया लेकिन पिता के मोबाइल पर उसकी बुआ लक्ष्मी बाई ने उठाया और बताया कि 28 जून की सुबह विशाल के पिता अपने मकान के पीछे नल के पास बेहोशी की हालत में मिले जिनके सिर, आंख में चोट के निशान थे। विशाल को उसकी बुआ ने बताया कि उसके घायल पिता राजेश महोबिया को बड़े पिता पुरुषोत्तम महोबिया और बुआ लक्ष्मी बाई थाना लेकर जा रहे हैं। दोबारा फोन करने पर विशाल को पता चला कि उसके पिता राजेश महोबिया को उसकी बुआ और बड़े पिता विक्टोरिया अस्पताल ले गए हैं। सुबह साढ़े 10 बजे विशाल विक्टोरिया अस्पताल पहुंचा तो देखा कि उसके पिता बेहोशी की हालत में थे जिनकी शाम करीब 5 बजे मृत्यु हो गई। सूचना पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान साक्षियों के कथनों में पुलिस के सामने यह बात आई कि 27 जून की रात करीब साढ़े 10 बजे घटनास्थल गुड्डू पांडे के मकान के पास हरि जयसवाल के मकान के पीछे नल के किनारे मृतक राजेश बहोबिया एवं शंकर चौक संजय नगर निवासी पुरुषोत्तम महोबिया के मध्य विवाद के बाद लड़ाई झगड़ा हुआ। इसी दौरान आरोपी परसू उर्फ पुरुषोत्तम महोबिया ने राजेश महोबिया को नाली में पटक दिया था। जिसके कारण राजेश महोबिया के सिर में चोट आई। जिन्हें विक्टोरिया में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृत्यु की वजह सिर एवं मस्तिष्क में आई चोट को बताया गया। मर्ग जांच के बाद आरोपी संजय नगर निवासी 60 वर्षीय परसू उर्फ पुरुषोत्तम अहिरवार के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर अभिरक्षा में लेते हुए प्रकरण विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 05 जुलाई 2025/ 01.29