05-Jul-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। डिजिटल उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में डाक विभाग द्वारा अगली पीढ़ी के एपीटी (एडवांस पोस्टल टेक्नालॉजी) एप्लीकेशन की शुरुआत की जा रही है। नए सॉफ्टवेयर को लागू करने की इस परिवर्तनकारी पहल को रेल डाक सेवा जबलपुर, कटनी, सतना एवं सागर जिलों में स्थित जेबी मण्डल जबलपुर के सभी कार्यालयों में 8 जुलाई को लागू किया जाएगा। रेल डाक सेवा मंडल जबलपुर के अधीक्षक ने बताया कि एटीपी एप्लिकेशन को बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव, तीव्र सेवा वितरण एवं अधिक ग्राहक अनुकूल इंटरफेस प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निर्बाध और सुरक्षित बदलाव को लागू करने 7 जुलाई को एक नियोजित डाउनटाइम निर्धारित किया गया है। इस दिन (सात जुलाई) रेल डाक सेवा जेबी मण्डल जबलपुर के जबलपुर, कटनी, सतना और सागर सहित सभी कार्यालयों में कोई भी सार्वजनिक लेनदेन नहीं किया जायेगा। अधीक्षक रेल डाक सेवा के अनुसार सेवाओं का अस्थायी निलंबन डेटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन एवं कॉनफिगरेशन प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाने के लिये आवश्यक है,ताकि नई प्रणाली सुचारू रूप से लागू हो सके। उन्होंने ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए डाकघर से सम्बंधित सभी कार्य 7 जुलाई से पहले करा लेने की अपील की है। सुनील साहू / मोनिका / 05 जुलाई 2025/ 01.29