क्षेत्रीय
05-Jul-2025
...


गुना (ईएमएस)।जिले के धरनावदा थानांतर्गत अमूल दूध वाहन की आड़ में गौकशी हेतु गौवंश ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने वाहन सहित दो गौ तस्कर गिरफ्तार किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात जिले के धरनावदा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लोडिंग वाहन जिसके दोंनों साइडों में अमूल दूध लिखा हुआ है, में दुहावद गांव के जंगल से गाय व बैल भरकर कटने हेतु ले जाये जा रहे हैं । थाना क्षेत्र में अवैध पशु परिवहन की इस सूचना के मिलते ही धरनावदा थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल हाईवे के पास दुहावद गांव के रोड़ पर पहुंची और उक्त वाहन को तलाश किया एवं मुखबिर के बताये हुलिये के लोडिंग वाहन के दिखाई देते ही पुलिस ने अपने वाहन को उसके सामने लगाकर उसे रोका गया तो वाहन से दो लोग उतरकर भागे, जिनका पुलिस फोर्स द्वारा दौड़ लगाकर पीछा किया और गिरते-उठते वमुश्किल उन्हें दबोच लिया गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम फारूख पुत्र हाफिज खान निवासी रेवागंज थाना सारंगपुर जिला राजगढ़ एवं मोहित पुत्र कैलाश मालवीय निवासी ग्राम अली सारखेड़ा थाना सलसलाई जिला शाजापुर के होना बताए । पुलिस द्वारा लोडिंग वाहन का ताला खुलबाकर चैक करने पर उसमें बड़े ही क्रूरता पूर्वक एवं ठूंस-ठूंसकर 3 नग बैल और 5 नग गाय कुल 8 नग गौवंश भरा हुआ पाया गया। जिनसे गौवंश के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा उक्त गौवंश दुहावद गांव के जंगल से भरकर कटने हेतु महाराष्ट्र के मालेगांव बूचड़ खाना लेकर जाना बताया । इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से उक्त गौवंश को आजाद कराकर सकुशल ग्राम बनेह श्रीराम गौशाला भिजवाया गया एवं अवैध पशु परिवहन में प्रयुक्त लोडिंग वाहन कीमती 06 लाख रूपये को विधिवत जप्त कर अवैध पशु परिवहन में संलिप्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध धरनावदा थाने में अप.क्र. 156/25, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ), गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6/9, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, 11 एवं मोटरयान अधिनियम की धारा 3, 181, 77, 177 के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई । पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र पाल सिंह सिकरवार, प्रधान आरक्षक हरवीर रघुवंशी, आरक्षक सत्येन्द्र गुर्जर, आरक्षक अनुज गुर्जर, आरक्षक ऋषिकेश शर्मा एवं आरक्षक मोहर सिंह किरार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सीताराम नाटानी (ईएमएस)