क्षेत्रीय
05-Jul-2025
...


- बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार, टीआई के सिर में आई चोंट भोपाल(ईएमएस)। बिलखिरिया थाना टीआई उमेश चौहान की कार को शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में थाना प्रभारी के सिर में चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुचांया गया, उनकी हालत खतरे से बाहर है। निशातपुरा पुलिस ने बताया कि संजीव नगर में रह रहे बिलखिरिया थाना प्रभारी उमेश चौहान शनिवार सुबह रोज की तरह अपनी निजी कार से बिलखिरिया थाने जाने के लिए घर से निकले थे। वह केन्द्रीय जेल रोड होते हुए थाने जा रहे थे। करोंद चौराहा और ट्रूबा कॉलेज के बीच उनकी कार को पेट्रोल से भरे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद टीआई की कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर खंबे से टकराकर रुक गई। टक्कर मारने के बाद चालक टैंक को लेकर भाग निकला। एक्सीडेंट में कार चला रहे टीआई को सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई हैं। उन्हें इलाज के लिए पीपुल्स अस्पताल पहुचांया गया। थाना पुलिस ने बताया की पेट्रोल से भरे टैंकर को जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया गया है। टैंकर मालिक से आरोपी चालक के संबंध में पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद उसकी पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा। जुनेद / 5 जुलाई