क्षेत्रीय
06-Jul-2025
...


* *80 मरीजों को मिलेगी नेत्र ज्योति* गुना (ईएमएस) गुना। जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब गुना एवं सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के तत्वाधान में रोटरी सदस्य रजनीश शर्मा के पूज्य पिताजी स्मृतिशेष पूर्व विधायक श्री कैलाश शर्मा जी एवं पूज्यनीय माताजी श्रीमती स्व. शिवकुमारी शर्मा की पुण्य स्मृति में नि:शुल्क नेत्र, शुगर व बीपी जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर रोटरी भवन गुना में रविवार को आयोजित किया गया। शिविर संयोजक विकास जैन नखराली ने बताया निःशुल्क नेत्र शिविर में सदगुरु संकल्प नेत्र चिकत्सालय के विशेषज्ञ डॉ अनिल पटेल एवं चिकित्सा दल द्वारा 210 से अधिक रोगियों का नेत्र परीक्षण के साथ साथ शुगर, वीपी जांच की गई। जिसमें से 80 रोगियों को नेत्र ज्योति मिलेगी जिनका मोतियाबंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर श्री सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय लटेरी भेजा गया। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष ब्रजेश अग्रवाल, वरिष्ठ रोटेरियन शिखर चंद जैन, सचिव राजकुमार मंगल, जितेंद्र खुराना, रजनीश शर्मा, एस के सक्सेना, गिर्राज अग्रवाल, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष रेनू ब्रजेश अग्रवाल, सचिव प्रियंका उपाध्याय, शिविर संयोजक विकास जैन नखराली द्वारा पूज्य पिताजी एवं माताजी व रोटरी के जनक पाल पी हेरिस एवं रनछोड़ दास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ किया गया। इस अवसर पर सदगुरु कैंप इंचार्ज डाल सिंह जादौन, रणवीर सिंह वघेल, मोहन सिंह वघेल, मोहन सिंह जादौन, अक्षय पाल, नितेश सेन सहित रोटरी सदस्यों ने शिविर में उपस्थित रहकर नर सेवा ही नारायण सेवा भाव से सेवाकार्य किया। शिविर संयोजक श्री जैन ने बताया की नेत्र शिवर में मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां व चश्मा वितरण के साथ-साथ उनके रुकने एवं भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा नि:शुल्क की गई।(सीताराम नाटानी -ईएमएस)