06-Jul-2025
...


-वैज्ञानिकों ने उसका खून निकाल की रिसर्च और बना ली एंटी-वेनम लंदन,(ईएमएस)। सांप जिसे देखकर अच्छे अच्छो की रुह कांप जाती है, उस सांप के जहर को एक शख्स आसानी से सह जाता है उसने एक ही नहीं ऐसे 700 सांपों के जहर को अपने शरीर में प्रवेश कराया है, फिर भी वह जिंदा है। यही वजह है कि उसे नागराज भी कह सकते हैं। उसकी इस अद्भुत शक्ति को देखकर वैज्ञानिक भी हैरान है और उन्होंने उस शख्स का खून निकालकर उस पर रिसर्च शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने इस शख्स के खून से एंटी-वेनम यानि सांप के जहर का इलाज बनाया है, जो कई तरह के जहरीले सांपों के काटने से सुरक्षा देता है। इस खोज ने एंटी वेनम डोज के क्षेत्र में तहलका मचा दिया है। इस शख्स का 40 मिलीलीटर खून अरबों एंटीबॉडी बनाने के लिए किया गया। उन्होंने चूहों पर इसका टेस्ट किया जो कामयाब रहा। इस शख्स का नाम है टिम फ्राइड, जिसने खुद को लंबे समय तक सांप के जहर के खिलाफ मजबूत किया है। टिम ने खुद को सांप के जहर की बढ़ती खुराकें दीं ताकि अगर कभी सांप ने उसे काटे, तो वह बच जाएं। करीब 20 सालों में उसने 700 से ज्यादा बार कई खतरनाक सांपों का जहर खुद में प्रवेश करवाया है। अब वह कोबरा, ब्लैक मेंबा, टाइपान जैसे सबसे खतरनाक सांपों के काटने के बाद भी जिंदा है। वैज्ञानिकों ने टिम फ्राइड के सिर्फ 40 मिलीलीटर खून से अरबों एंटीबॉडी बना लिए हैं। उन्होंने इन एंटीबॉडीज को चुना और चूहों पर इसका टेस्ट किया। इसके नतीजे आश्चर्यजनक आए। टिम के खून से मिली दो खास एंटीबॉडी एनएनएक्स-डी09 और एनएनएक्स-बी03 को एक और केमिकल वारेस्प्लैडिब के साथ मिलाकर टेस्ट किया। इस कॉकटेल ने चूहों को 13 अलग-अलग सांपों के जहर से पूरी तरह बचाया, जिनमें कई कोबरा, टाइगर स्नेक और कॉमन टाइपन शामिल थे। वहीं बाकी के 6 सांपों के जहर से भी आंशिक सुरक्षा मिली। वैज्ञानिकों के मुताबिक दुनिया में कुल 600 से ज्यादा जहरीले सांप हैं, जिनका जहर और प्रजाति दोनों बहुत अलग-अलग हैं। ऐसे में अब तक एक ऐसा एंटी-वेनम बनाना मुश्किल था जो सभी सांपों के जहर के खिलाफ काम कर सके, लेकिन इस नए एंटी-वेनम ने यह काम कर दिखाया। रिसर्च टीम इस नए इलाज ज़हरीले सांपों के शिकार जानवरों पर टेस्ट कर रही है, ताकि इसकी विश्वसनीयता साबित हो सके। सिराज/ईएमएस 06 जुलाई 2025