कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा क्षेत्र राजमार्ग पर एक बाइक गलत दिशा में वाहन चलाने से जाकर पिकअप से टकरा गई। घटना में बाइक सवार 3 युवकों में एक की मृत्यु हो गई। वहीं दो लोग गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कटघोरा-अंबिकापुर राजमार्ग पर तानाखार के पास हुई। पुलिस के अनुसार कटघोरा से बांगो की ओर एक पिकअप जा रही थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक तेजरफ्तार गलत दिशा में जाकर पिकअप से टकरा गई। घटना में बाइक सहित तीनों युवक गिर गए। इनमें से एक की मृत्यु हो गई। वहीं दो लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को कटघोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी ने बताया की मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले में जांच की जा रही है। 06 जुलाई / मित्तल