इन्दौर (ईएमएस)। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने रविवार सुबह खजराना चौराहे पर निर्माणाधीन सर्विस रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी गणेश चतुर्थी महोत्सव से पहले, खजराना चौराहे से खजराना गणेश मंदिर तक के मार्ग पर सर्विस रोड का काम 10 दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया और अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी.आर. लोधी, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी मोहित मिश्रा, उपयंत्री केतन लोट सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।आयुक्त वर्मा ने विशेष रूप से लेफ्ट टर्न सर्विस रोड पर नागरिकों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम सुनिश्चित करने पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि इस सर्विस रोड के पूरा होने से खजराना चौराहे पर जल जमाव की समस्या खत्म होगी और यातायात भी सुगम होगा। प्रकाश/06 जुलाई 2025