कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम जोरहा डबरी के जयस्तंभ चौक में नाली निर्माण की अनदेखी से ग्रामीण परेशान हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मुख्य मार्ग का निर्माण किया गया है, लेकिन जयस्तंभ चौक पर पुलिया या नाली नहीं बनने से पानी का भराव हो रहा है। जनकारी के अनुसार सरपंच द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के कारण नाली निर्माण का अभाव है जिसके कारण जल निकासी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। घरों में पानी घुसने लगा है, वहीं विद्यालयीन छात्रों व ग्रामीणों को लबालब पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। नाली निर्माण न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है, पानी जमाव के कारण बीमारी और दुर्घटना का भी खतरा बढ़ सकता है। 06 जुलाई / मित्तल