क्षेत्रीय
07-Jul-2025
...


रातभर में 1 इंच के करीब बारिश, चोपन नदी के किनारे सतर्कता बरतने की अपील गुना (ईएमएस)। जिले में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात हुई झमाझम बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत तो दी, लेकिन साथ ही बांधों और नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा दिया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गुना में करीब 23 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे जिले में अब तक कुल बारिश का आंकड़ा 640 मिमी तक पहुंच चुका है। इससे पूर्व रविवार को दिनभर मौसम साफ रहा, तेज धूप भी निकली, लेकिन इसके साथ ही उमस का असर भी लोगों को परेशान करता रहा। जैसे ही रात का दूसरा पहर शुरू हुआ, करीब 2 बजे से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया जो कई घंटों तक रुक-रुक कर चलता रहा। इस दौरान नगर सहित अंचल के कई इलाकों में पानी भरने और नालियों के ओवरफ्लो होने की स्थिति भी बनी। इधर लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के प्रमुख जलस्रोत गोपीकृष्ण सागर बांध में भी जल भराव तेज़ी से बढ़ रहा है। बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार पानी की आवक बनी हुई है, जिससे जल स्तर को नियंत्रित रखने के लिए सोमवार सुबह बांध के दो गेट आंशिक रूप से खोल दिए गए। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 7 बजे सुबह गेट क्रमांक 2 को 0.30 मीटर और गेट क्रमांक 3 को 0.20 मीटर तक खोला गया। इस प्रकार कुल 0.50 मीटर के जरिए लगभग 50.80 क्यूमेक पानी चोपन नदी की ओर छोड़ा जा रहा है। बांध प्रबंधन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यदि पानी की आवक इसी तरह बनी रही तो आने वाले दिनों में अन्य गेट भी खोले जा सकते हैं। वहीं, प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि चोपन नदी और अन्य जल स्रोतों के समीप अनावश्यक रूप से न जाएं तथा पूरी सतर्कता बरतें। किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचना दें। जिला प्रशासन और नगर पालिका टीम जलभराव वाले क्षेत्रों में लगातार निगरानी कर रही है, वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में जिलेवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। -  सीताराम नाटानी (ईएमएस)