क्षेत्रीय
07-Jul-2025
...


झाबुआ (ईएमएस) जिले के थान्दला में पद्मावती नदी के तट पर स्थित श्री सरस्वतीनंदन स्वामी भजनाश्रम वैकुंठ धाम गुरूद्वारा में गुरुवार 10 जुलाई को एक दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में इस जिले सहित समीपवर्ती राज्यों से आए श्री सरस्वतीनंदन स्वामीजी महाराज के अनुयायी थांदला नगर स्थित गुरुदेव की साधना स्थली में विराजमान उनकी पादुका का पूजन करेंगे। आयोजन के संदर्भ में पिछले कुछ दिनों से की जा रही तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए सचिव श्रीसरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम धार्मिक न्यास मंडल थांदला, डॉ. जया पाठक ने बताया कि आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा (व्यास पूर्णिमा) के अवसर पर गुरुवार 10 जुलाई को श्री सरस्वतीनंदन स्वामी भजनाश्रम वैकुंठ धाम गुरुद्वारा में परंपरागत रुप से सद्गुरु पादुका पूजन का आयोजन रखा गया है, जिसमें झाबुआ जिला सहित गुजरात, राजस्थान एवं महाराष्ट्र राज्य से आए गुरुदेव के अनुयायी भाग लेकर थांदला नगर स्थित गुरुदेव की साधना स्थली में विराजमान पादुका का पूजन करेंगे। आयोजन को लेकर न्यास मंडल द्वारा शुरू की जा रही व्यापक स्तर पर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। आयोजित कार्यक्रम के संबंध में दी गई जानकारी में डॉ जया पाठक ने बताया कि आयोजन के आरम्भ में 10 जुलाई गुरु पूर्णिमा को दिन प्रातः काल 4 बजे विधिपूर्वक गुरुद्वारा देव स्थान में विराजित भगवान् श्री रुक्मिणी वैंकट भगवान् के श्री विग्रह सहित गुरुदेव की प्रतिमा का विधि पूर्वक पुरुसुक्त की वैदिक ऋचाओं से अभिषेक किया जाएगा, तत्पश्चात 6 बजे मंगला आरती, होगी, और प्रातः काल 8 से मध्याह्न 12 बजे तक सद्गुरु महाराज की पादुका का पूजन किया जा सकेगा। आयोजित पादुका पूजन महोत्सव के अंतिम चरण में मध्याह्न 12 बजे महाआरती एवं महाप्रसादी होगी। आयोजन में जिला सहित समीपवर्ती राज्यों से आए गुरुदेव के अनुयायी पादुका पूजन के वार्षिक आयोजन में शामिल होकर गुरुदेव की पादुका का पूजन करेंगे। ईएमएस/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा /7/7/2025